पटना:जेल से जमानत पर रिहा हुए बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का सीएम नीतीश कुमार पर दिया बयान गठबंधन के गले की फांस बनता जा रहा है। गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच इस बयान पर घमासान जारी है। जेडीयू के बाद अब कांग्रेस ने भी शहाबुद्दीन के बयान की निंदा की है। यही नहीं कांग्रेस नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर किसी को दिक्कत हो रही है तो वो सरकार से बाहर चला जाए। यानी इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस नीतीश कुमार के साथ है।
वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव इसे मीडिया का बनाया बवाल बता रहे हैं। लालू ने कहा कि वो अपने बयान पर अभी भी कायम हैं और इसके लिए उन्हें कोई खेद नहीं है। शहाबुद्दीन ने सीएम नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बताया था। इसको लेकर बिहार में सरकार चला रही दो प्रमुख पार्टियों आरजेडी और जेडीयू के बीच तनाव भी सामने आ गया।
इसके बाद जेडीयू ने कड़ी आलोचना की और सरकार उनपर क्राइम कंट्रोल एक्ट यानी सीसीए लगाने पर भी विचार कर रही है। लेकिन 12 साल बाद अपने घर पर ईद मना रहे शहाबुद्दीन को इसकी कोई टेंशन नहीं है। उन्होंने साफ कहा है कि सीसीए लगाने पर फैसला सरकार को लेना है और मैं सीसीए नहीं लगाने के लिए किसी से कोई निवेदन नहीं करने वाला। मैं अपने तरीके से जिंदगी जीता हूं।