Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअमन चैन की दुआ के साथ अदा हुई ईद-उल-अजहा की नमाज

अमन चैन की दुआ के साथ अदा हुई ईद-उल-अजहा की नमाज

eeddm-sp-eedफर्रुखाबाद: बकरीद के त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह व मस्जिद में नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की। उसके बाद एक दूसरे के गले मिले। सुबह नमाज अदा करने के लिए ईदगाह में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की गश्ती जारी रही।

सुबह पुरानी ईदगाह और नई ईद गाह में नजारा देखने लायक था | शहर की नई व पुरानी ईदगाहों में एक साथ नमाज अदा की गयी।बड़ी संख्या में नबाजी नबाज अदा करने पंहुचे| नई ईदगाह में मौलाना मुफ्ती मोअज्जम अली व पुरानी ईदगाह में हाजी हाफिज जलील अहमद नमाजियों ने नमाज अदा कर एक-दूसरे के गले मिलकर त्योहार की शुभकामना दी| जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु व एसपी राजेश कृष्णा ने नवाज में पंहुचकर सभी के गले मिलकर बधाईयाँ दी| नबाज अदा करने के बाद अपने-अपने घरों में बकरे की कुर्बानी दी।

इसके साथ ही साथ फतेहगढ़ ईदगाह में हाफिज सगीर अहमद, दरगाह हुसैनिया मुजीबिया पर सज्जादानशीन शाह फसीह मुजीबी, रहमानी मस्जिद में कारी मुमताज व बीबी साहब की मस्जिद में मौलाना इज्हारुल हक कासमी ने नमाज अदा करायी| मस्जिद काजी साहब में काजी सैयद मुताहिर अली व दरगाह नूरिया पर सैयद फुरकान अहमद ने नमाज पढ़ाई| इस दौरान एडीएम आर सोनकर, सीओ अशोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल,कई मजिस्ट्रेट , दिलदार हुसैन,विश्वास गुप्ता, युनुफ़ भाई पप्पन मिंया आदि मौजूद रहे| भारी पुलिस बल के साथ भी तैनात रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments