Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTराशन लेने गयी महिला ट्रेन से कटी

राशन लेने गयी महिला ट्रेन से कटी

ushaa-deviफर्रुखाबाद: घर से राशन लेने जा रही कोतवाली फतेहगढ के ग्राम कुटरा निवासी 38 वर्षीय ऊषा देवी कठेरिया पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा |

सोमबार दोपहर बाद ऊषा देवी अपने घर से बाजार कोटेदार के यंहा राशन लेने जा रही थी| जब वह जिला जेल चौराहे पर रेलवे लाइन पार कर रही थी वह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| महिला की कटने की सूचना भीड़ एकत्रित हो गयी| जानकारी होने पर परिजन मौके पर पंहुचे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मौके पर पंहुची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments