Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEडेढ़ माह से गायब युवती का नही लगा सुराग

डेढ़ माह से गायब युवती का नही लगा सुराग

girlफर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर के ग्राम करनपुर निवासी 17 वर्षीय किशोरी के घर से गायब हुये डेढ़ माह का समय बीत गया| लेकिन अभी पुलिस आरोपियों के करीब नही पंहुच सकी| युवती की माँ ने जिलाधिकारी से भेट कर घटना के सम्बंध में पुलिस को लापरवाही की शिकायत की |

जिलाधिकारी से भेट कर गायब युवती की माँ ने बताया कि इनकी 17 वर्षीय पुत्री बीते 29 जुलाई को उसके घर श्यामू , मुकेश, रामू पुत्र सूरज पाल व बसूरज पाल पत्नी निवासी हुसैनपुर हडाई अमृतपुर आये और कहा कि पुत्री खुशबु को तुम्हारे रिश्तेदार प्रदीप पुत्र चन्द्रपाल ने बुलाया है| इसके बाद अपनी पुत्री को उसके साथ भेज दिया| कुछ दिन बाद पता चला कि श्यामू और प्रदीप ने मेरी पुत्री को योजना बनाकर कही गायब कर दिया है| घटना की सूचना जिलाधिकारी को दी गयी| डीएम के आदेश पर मुकदमाभी 6 अगस्त को मुकदमा भी दर्ज किया गया| महिला ने पुत्री की हत्या का भी अंदेशा

आरोपी प्रदीप को पुलिस ने हिरासत में लिया लेकिन बाद में छोड़ भी दिया गया| लगभग डेढ़ माह का समय बीत गया अभी तक युवती का सुराग पुलिस को नही लगा| जिलाधिकारी ने मामले में गम्भीरता दिखाने के निर्देश पुलिस को दिये| थानाध्यक्ष अमृतपुर ने बताया कि पुलिस युवती की तलाश कर रही है| अभी पुलिस ने नोयडा में दबिश भी दी लेकिन कोई हाथ नही लगा| जल्द गिरफ्तारी की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments