Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रत्येक विधालय में विज्ञान और गणित शिक्षक अनिवार्य

प्रत्येक विधालय में विज्ञान और गणित शिक्षक अनिवार्य

tet 7फर्रुखाबाद: जनपद के विभिन्य व्लाको में होने वाले तबादलों के लिये रिक्त पदों को लेकर चल रही उथल-फूतल पर विराम लग गया है| बीएसए कार्यालय में रिक्त पदों के सम्बंध में सूची चस्पा कर दी गयी है|

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियो को आदेश जारी कर कहा है कि अपने-अपने व्लाको में अध्यापको से तबादले के लिये आवेदन प्राप्त कर ले व समायोजन का प्रस्ताव विभागीय व्योरे सहित एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में तलब किया है| जिससे जनपद के अन्दर तबादले की किये जा सके| उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया की कोई भी विधालय अध्यापक बिहीन या एकल ना हो| प्रत्येक विधालय में गणित और विज्ञानं के अध्यापक अवश्य रखे जाये|
डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी तैंनाती
शासन के द्वारा जारी आदेश में जिलाधिकारी को समायोजन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है| इसके साथ ही साथ सीडीओ और बीएसए भी कमेटी में मुख्य रूप से रहेंगे| सभी खंड शिक्षा अधिकारी आवेदन लेकर बीएसए को देंगे और उसके बाद बीएसए पूरे आवेदनो को जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी के सामने रखेंगे| डीएम की कमेटी की अंतिम मोहर लगायेगे| लेकिन मजे की बात यह है कि अभी शासन के पूर्व में दिये गये आदेश को ही विभाग पूर्ण रूप से अमल में नही लाया है | जिसके चलते अभी भी विभिन्य व्लाको में शिक्षिक सम्बधिकरण के अंतर्गत कार्यरत है| जब तक यह नही हटेंगे तो समायोजन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से नही हो पायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments