Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEरोडबेज बस अड्डे के सामने प्राइवेट बस ने वृद्ध रौंदा

रोडबेज बस अड्डे के सामने प्राइवेट बस ने वृद्ध रौंदा

laala-ramफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के लाल दरवाजे पर स्थित बस अड्डे के सामने सोमबार को सुबह प्राइवेट बस ने वृद्ध को टक्कर मार दी| जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र ग्राम हथियापुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध लालाराम अपनी साइकिल से फ़तेहगढ़ कचेहरी तारीख पर जा रहा था| जब वह रोडवेज बस अड्डे के निकट पंहुचा तो दिल्ली से आयी विमल बस सर्विस ने वृद्ध साइकिल सवार को रौंद दिया| जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और वृद्ध को लोहिया अस्पताल भेज दिया|

गम्भीर हालत में लोहिया अस्पताल में लाला राम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया| लालाराम की मौत की खबर सोशल मिडिया पर देखकर मृतक के परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे| पौत्रदिलीप ने शव की शिनाख्त लाला राम के रूप में की| परिजनों में कोहराम मच गया| दिलीप ने बताया की बाबा का कचेहरी में भूमि विवाद के मुकदमे में तारीख थी जिसके लिये जा रहे थे|

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments