Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा सरकार की बुद्धि-सुद्धि के लिये हवन

सपा सरकार की बुद्धि-सुद्धि के लिये हवन

svasthy-karmiफर्रुखाबाद: बीते 7 दिनों से काम बंद कर धरने पर बैठे स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों ने प्रदेश की सपा सरकार के बुद्धि-सुद्धि के लिये हबन का आयोजन किया| सरकार के द्वारा अभी तक कोई कदम ना उठाने पर आक्रोश व्याप्त हो गया है|

सीएमओ कार्यालय फ़तेहगढ़ में चल रहे स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन में आक्रोशित कर्मियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की| संविदा कर्मियों ने सरकार को धमकी देते हुये कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगो पर ध्यान नही दिया तो इसका परिणाम सरकार को भुगतना होगा| स्वास्थ्य संबिदा कर्मियों ने प्रदेश की सपा सरकार के बुद्धि-सुद्धि के लिये हबन का आयोजन भी किया|

इस दौरानडिप्लोमा फार्मासिस्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष चक्र सिंह यादव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री पंकज शुक्ला, डॉ० गौरव वर्मा, नरेन्द्र मिश्रा, साबिर हुसैन, अंकित दीक्षित, पूनम मिश्रा, नीतू, डॉ० अभिलाष, अंकित पोरवाल आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments