Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे पर दिन-दहाड़े वकील की बाइक लूट ले गये बदमाश

हाई-वे पर दिन-दहाड़े वकील की बाइक लूट ले गये बदमाश

ASHISHफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली ग्राम उजरामऊ के निकट पीछे से आयी अपाचे सबार बदमाशो ने तमंचे के बल पर युवक आशीष निवासी हरपालपुर हरदोई की बाइक लूट ली| घटना के सम्बंध में थाने में तहरीर दी|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम टिमरुआ निवासी अधिवक्ता सुनील कुमार ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा है की उसका साला आशीष निवासी हरपालपुर हरदोई उसके घर आया था| शनिवार को वह अपने घर वापस जा रहा था| जब वह थाना राजेपुर ग्राम उजरामऊ के निकट पंहुचा तो पीछे से आये काली अपाचे से आये तीन बदमाशो ने उसे रोंक लिया| बदमाशो ने तमंचा लगा दिया| जिसके बाद उन्होंने बाइक छीन ली और फर्रुखाबाद की तरफ फरार हो गये|

घटना की सूचना आशीष पुत्र राजेन्द्र ने अपने बहनोई सुनील कुमार को दी| सुनील ने घटना के सम्बन्ध में तहरीर थाना पुलिस को दी| सुनील कुमार ने बताया कि उसका साला आशीष उनके पास ही रहकर पढ़ाई का रहा था| अवकाश होने के कारण वह घर जा रहा था| तभी उसके साथ घटना हो गयी| बाइक मेरी है | दिन दहाड़े हाई-वे पर घटना होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है |पुलिस जाँच में जुटी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments