Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEखुलासा: कातिल हसीना ने तीन प्रेमियों के साथ मिलकर की थी वीपी...

खुलासा: कातिल हसीना ने तीन प्रेमियों के साथ मिलकर की थी वीपी की हत्या

AADESH, ARUN BBALUफर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना कंपिल के ग्राम हकीकतपुर में बीते 28 अगस्त को होमगार्ड के पुत्र विष्णु प्रताप पुत्र चन्द्रप्रकाश की हत्या में पुलिस ने युवती सहित चार को दबोच लिया है| मृतक ने आरोपी युवती को आपत्ति जनक स्थित में प्रेमी के साथ देख कर उसकी क्लीप बना ली| जिसके चक्कर में युवती ने अपने तीन प्रेमियों के साथ मिलाकर उसकी हत्या दबाकर कर दी थी| पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर लिया|

गाँव की ही रहने वाले दिलफेंक युवती का अपने ही गाँव के आदेश पुत्र अनार सिंह के साथ प्रेम सम्बंध चल रहा था| बीते दिनों युवती को उसके प्रेमी के साथ मृतक विष्णु प्रताप ने आपत्ति जनक स्थित में देख लिया तो विष्णु प्रताप ने उसकी मोबाइल से वीडियो क्लीप बना ली| वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा| जिससे परेशान होकर युवती ने उसको मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली|

युवती ने विष्णु दयाल को भी प्रेम के जाल में फंसने की कोशिश की| जिसमे वह कामयाब हो गयी | इसके बाद उसने 28 अगस्त की रात मोबाइल से फोन कर विष्णु प्रताप को मीठी बातो में फंसा कर उसे आम के बाग़ में बुला लिया| लेकिन उसे क्या पता था कि उसको मीठी बाते कर बुलाने वाली ही उसकी हत्या करने जा रही है| युवती ने अपने प्रेमी आदेश सिंह व अन्य प्रेमी अरुण कुमार पुत्र शिवपाल व बबलू उर्फ़ उमेश पुत्र रधुनाथ को भी इस खुनी योजना मेव शामिल किया| जैसे ही विष्णु बाग़ में पंहुचा पहले से ही घात लगाये बैठे चारो ने मिलाकर उसे दबोच लिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव पेंड पर लटका दिया| पुलिस ने काल डिटेल की मदद से कातिल हसीना और उसके तीनो प्रेमियों को गिरफ्तार आकर लिया|

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि चारो को गिरफ्तार कर लिया गया है| अश्लील वीडियो बना लेने के कारण चारो ने उसे मौत केघाट उतार दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments