Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रेन से कटकर जीआरपी सिपाही की पत्नी की मौत

ट्रेन से कटकर जीआरपी सिपाही की पत्नी की मौत

TRENफर्रुखाबाद: कोतवाली फ़तेहगढ़ के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी 55 वर्षीय मौर्यश्री पत्नी जगदीश यादव कि शुक्रवार दोपहर ट्रेन से कटने से मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

मौर्यश्री के पति जगदीश वर्तमान में जनपद इटावा में जीआरपी सिपाही के पद पर पर कार्यरत है| मौर्य श्री के दो पुत्र संजय और मनोज के अलावा एक पुत्री पुष्पा है| बीते दिन मौर्य श्री की पौत्री डेढ़ वर्षीय कोमल पुत्री संजय की मौत हो गयी थी| जिससे मौर्य श्री गुमसुम थी| दोपहर तकरीबन दो बजे वह दुकान से कुछ खरीद कर घर वापस जा रही थी तभी कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही ट्रेन की वह चपेट में आ गयी| जिससे वह कट गयी| मौर्यश्री के कटने की सूचना मिलने पर उसका पुत्र संजय व अन्य परिजन मौके पर आ गये|

घटना की सूचना पर पंहुची कर्नलगंज चौकी पुलिस ने शव का [पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments