Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभीड़ ने पोस्टमार्टम घर में घुसकर सिपाहियों को पीटा

भीड़ ने पोस्टमार्टम घर में घुसकर सिपाहियों को पीटा

SIPAHI PITAEECO ALOK KUMARCO MARIITUPPफर्रुखाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम कुंदनपुर गनेशपुर में चौकीदार 65 वर्षीय सत्यभान व 62 वर्षीय महात्मा गोवर्धन दास बाहर तख्त पर बैठे थे| उसी समय सपा उपाध्यक्ष कन्नौज लिखी बोलेरो ने दोनों के जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था| परिजनों ने शवो को सील ना करके बोरे में लपेट कर भेजने में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया| जिसके बाद कमरे में गुपचुप तरीके से शव सील कर रहे दो सिपाहियों को महिलाओ ने पीट दिया| सिपाही जैसे-तैसे मौके से भाग सके|

65 वर्षीय सत्यभान व 62 वर्षीय महात्मा गोवर्धन दास का शव पोस्टमार्टम हॉउस के कमरे में रखा था| तो परिजनों ने आरोप लगाया की पुलिस लापरवाही कर रही है| दोनों की ही मौके पर ही मौत होने के बाद भी शवो को घटना स्थल पर पुलिस ने सील नही किया| पुलिस शवो को फट्टे में बांध पर पोस्टमार्टम घर के लिये ले आयी| जबकि मौके पर शवो के कई टुकड़े पड़े रहे| सुबह बड़ी संख्या में दोनों शवो के परिजन फतेहगढ़ पोस्टमार्टम घर पंहुचे| उन्होंने शवो में बदबू आते देख हंगामा कर दिया| परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शव के साथ लापरवाही कर दी| और मौके पर पकड़े गये सपा नेता के बोलेरो चालक को भी पुलिस ने सार्वजानिक नही किया|

हंगामे की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल, सीओ सिटी आलोक कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद , एसओ जहानगंज प्रदीप यादव, कोतवाल फर्रुखाबाद अजीत सिंह, कोतवाल फतेहगढ़ रजनेश चौहान के साथ सपा की पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत व जिला पंचायत सदस्य विजय यादव भी पोस्टमार्टम हाउस आ गये| उर्मिला राजपूत ने फोन पर एसपी को पुलिस की लापरवाही से अबगत कराया| जिसके बाद एसपी एसओ प्रदीप यादव पर खफा हो गये| उन्होंने फोन पर ही कहाकि की यदि मृतको के खफ्फन के लिये थानाध्यक्ष के पास पैसे नही है तो वह मुझसे ले जाये | इसके बाद थानाध्यक्ष प्रदीप यादव ने अपनी गलती मानकर मांफी मांगी|

उर्मिला राजपूत व दोनो सीओ ने मिलाकर परिजनों को समझा दिया| परिजन कार्यवाही कराने के लिये राजी हो गये| भीड़ को पोस्टमार्टम घर से पुलिस बाहर निकाल रही थी कि महिला थानाध्यक्ष अर्चना गौतम के साथ आयी महिला होमगार्ड ने मृतको के परिजनों से कुछ कह दिया तो भीड़ फिर भडक गयी| आक्रोशित भीड़ ने महिला थानाध्यक्ष अर्चना गौंतम से भी धक्का-मुक्की करने के साथ ही पोस्टमार्टम के शव गृह का गेट जबरन खोलकर अन्दर शवो को सील कर रहे सिपाहियों के साथ हाथापाई कर दी| जिससे सिपाही मौके से भाग खड़े हुये| पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत किया| पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत ने बताया कि उन्होंने सीएम से सहायता हेतु मांग की है| इसकी कार्यवाही अधिकारियो से कहकर करायी जायेगी|
परिजनों ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत
मृतक 65 वर्षीय सत्यभान के पुत्र गेंदनलाल ने पुलिस द्वारा की गयी लापरवाही के खिलाफ मुख्यमंत्री को कार्यवाही के लिये शिकायत की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments