Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEशव सील ना करने में एक दरोगा व तीन सिपाही लाइन हाजिर

शव सील ना करने में एक दरोगा व तीन सिपाही लाइन हाजिर

si gjraj singhफर्रुखाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम कुंदनपुर गनेशपुर में बीती गुरुवार की रात अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे सड़क किनारे तख़्त पर बैठे दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गयी थी| पुलिस ने शव का पंचनामा ना भर कर शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| पंचनामा की जगह पर खाली कागज पर पांच लोगो के हस्ताक्षर करा लिये गये| जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में जमकर हंगामा किया| पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुये एक दरोगा और चार सिपाही लाइन हाजिर कर दिये|

बीती रात ग्राम कुंदनपुर गनेशपुर में उच्चतर माध्यमिक विधालय के चौकीदार 65 वर्षीय सत्यभान व 62 वर्षीय महात्मा गोवर्धन दास बाहर तख्त पर बैठे थे| सभी सपा उपाध्यक्ष कन्नौज लिखी बोलेरो ने दोनों के जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था| आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था तो मौके अपर पंहुचे तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझा कर जाम खुला दिया था| जिसके बाद पुलिस ने शवो का पंचनामा ना भरकर शव सीधे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये| जिसके बाद सुबह पूर्व विधायिका उर्मिला राजपूत ने पोस्टमार्टम हाउस पंहुचकर एसपी राजेश कृष्णा से बात की|

जिस पर एसपी ने शव नको बिना पंचनामा भरकर और शव बिना सिल किये पोस्टमार्टम में लाने के चलते थाना जहानगंज के दरोगा गजराज सिंह व सिपाही चरन सिंह, तेज सिंह व महेश सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments