Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEअखिलेश पर हमलावर हुए ओवैसी, बोले- तुम्हारे सामने तुम्हारा बाप खड़ा है

अखिलेश पर हमलावर हुए ओवैसी, बोले- तुम्हारे सामने तुम्हारा बाप खड़ा है

ubaisi1नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। गुरुवार को मुरादाबाद में आयोजित एक जनसभा में ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच मिलीभगत है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर ओवैसी ने कहा कि किसी को अंकल कहते हो, किसी को बुआ कहते हो, अरे उनको छोड़ो… अब तुम्हारे सामने तुम्हारा बाप खड़ा है।

उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है।उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए तमाम सियासी दलों ने कमर कस ली है। प्रदेश में कांग्रेस, बीएसपी, सपा और बीएसपी की रैलियां हो रही हैं। इन सभी दलों की नजर प्रदेश के मुस्लिम वोट बैंक पर रहती है। ऐसे में ओवैसी की प्रदेश मेें जनसभा होना, अन्य सियासी दलों के लिए झटका साबित हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments