Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलकूला के नाले में निकली नकली शराब

लकूला के नाले में निकली नकली शराब

lkulaa shrabshrabफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के गिहार बस्ती लकूला में आबकारी की छापेमारी में गंदे नाले में दबी हुई कच्ची शराब व लहन बरामद कर नष्ट की गयी | पुलिस ने एक को हिरासत में भी लिया है|

आबकारी निरीक्षक रमेश विधार्थी ने अपनी टीम के साथ शहर के रामलीला गड्डा में दबिश देकर कच्ची शराब को पकड़ा| आबकारी देखकर अधिकतर पुरुष मौके से खिसक गये| जिसके बाद टीम लकूला पंहुची| जंहा पहले गिहार बस्ती में बने घरो को दबिश देकर जमीन खोदकर शराब या लहन बरामद करने का प्रयास किया गया| लेंकिन कोई खास सफलता नही मिली| इसके बाद आबकारी के सिपाहियों ने लकूला में बने नाले के गंदे पानी में शराब खंगालने का प्रयास किया तो बड़ी सफलता हाथ लगी| गंदे नाले के पानी में दर्जनों 15 लीटर के डिब्बे रस्सी से बांध कर पानी में दबाये गये थे| जिसे निकालने में काफी समय लग गया| नाले से सैकड़ो लीटर लहन निकालकर नष्ट की गयी|

आबकारी निरीक्षक रमेश विधार्थी ने बताया कि एक को हिरासत में लिया गया है| अन्य कोई मौके पर नही मिला| बरामद की गयी लहन और शराब को मौके पर ही नष्ट आकर दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments