Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSठंडी सड़क निर्माण को लेकर गर्म हुआ सर्वोदय मण्डल

ठंडी सड़क निर्माण को लेकर गर्म हुआ सर्वोदय मण्डल

LAKHAMN SINGHSRVODY MNDALGYAPAN SRVODY MNDALLAKHANफर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के ठंडी सड़क के निर्माण को लेकर सर्वोदय मंडल के नेताओ ने प्रशासन के नाक में दम कर दिया| सर्वोदय मंडल के नेताओ ने ठंडी सड़क पर लेट सपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और राममनोहर लोहिया का नक़ाब लगा ठंडी सड़क पर भरे पानी में प्रदर्शन किया|

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सर्वोदय मंडल के पूर्व महमंत्री लक्ष्मण सिंह ठंडी सड़क पर प्रदर्शन करने के लिये जाने वाले ही थे कि तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी और कोतवाल अजीत सिंह उनके इस्माइलगंज सानी स्थित पंहुचे और उन्हें प्रदर्शन ना करकर ज्ञापन देने को कहा| जिसके बाद एक घंटे तक दोनों अधिकारी उन्हें मनाने का प्रयास करते रहे| जिस पर लक्ष्मण सिंह ने कहा ज्ञापन लाल दरवाजे पर देंगे| उनके कहने पर तहसीलदार और कोतवाल लाल दरवाजे पंहुचे तो लक्ष्मण सिंह ने प्रदर्शन शुरू कर दिया|

वह राममनोहर लोहिया का मुखौटा लगाकर ठंडी सड़क पर भरे गंदे पानी मवे लेट गये और सरकार औरअफसरों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया| उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का सारा पैसा सैफई जा रहा है| डॉ० लोहिया की कर्मभूमि में विकास के नाम पर प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ आंसू तो बहाये गये लेंकिन विकास हुआ कहाँ| ठंडी सड़क से दिल्ली, अलीगढ़, शाहजंहापुर, पीलीभीत, लखीमपुर व लखनऊ के लिये वाहन गुजरते है| लेंकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य नही किया गया| गंगा पार क्षेत्र के सभी लिंक रोड प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत है| लेकिन फिर भी उन्ही पुरानी सड़को की मरम्मत कराकर धन लूटा जा रहा है|

काफी समय तक सड़क पर लेटने के बाद सर्वोदय मंडल के पदाधिकारियों ने ज्ञापन तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी को सौपा| इस दौरान गोपाल बाबू पुरवार, राममुरारी शुक्ला , टिंकू कुशवाह, चंद्रपाल वर्मा, वीर सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, विधानंद आर्य आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments