Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: कोतवाली में करंट लगने से दुकानदार की मौत

ब्रेकिंग: कोतवाली में करंट लगने से दुकानदार की मौत

pintuफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला गोला कोहना निवासी 22 वर्षीय पिंटू मिश्रा पुत्र राममनोहर मिश्रा की कोतवाली फतेहगढ़ में पानी भरने के दौरान मौत हो गयी|

पिंटू मिश्रा कोतवाली फतेहगढ़ के बाहर सड़क किनारे रेडीमेट कपड़े बेंचने का काम करता है| गुरुवार को सुबह वह अपनी दुकान खोलने के बाद कोतवाली के अन्दर लगे फ्रीजर से पानी भरने गया था| वह पैर में चप्पल नही पहने था| तभी अचानक पानी भरने के दौरान उसके करंट लग गया| जिससे वह मौके पर ही गिर गया| जिससे कोतवाली में हडकंप मच गया| सूचना मिलने पर सीओ आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट शिव बहादुर पटेल मौके पर आ गये| पिंटू को लेकर प्रभारी कोतवाल रजनेश चौहान, दरोगा इंद्रपाल 10 बजे लोहिया अस्पताल पंहुचे| मौके पर मौजूद डॉ० अशोक कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया|

पिंटू अभी अविवाहित था| वह पांच भाई ज्ञानेश मिश्रा, योगेश, राघवेन्द्र, सोनू, में सबसे छोटा था| माँ मिथलेश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| लोहिया अस्पताल में सीओ आलोक कुमार के निर्देश पर कई थानों का फ़ोर्स कोतवाली व लोहिया अस्पताल पंहुचा| पुलिस पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments