फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में लगने वाले पौराणिक मेले में बुधवार को श्रधालुओ को जमघट देखने को मिला| श्रधालुओ ने मौजूद शिवलिंग पर सुबह से ही जल चढ़ना शूरू कर दिया था| दो देर रात तक चलता रहा|
फटकशीला मंदिर पर मेले के दौरान कई कार्यक्रम जैसे रंगारंग, कीर्तन, नाटक का आयोजन किया गया| विभिन्य तरह की दुकाने भी सजायी गयी थी मान्यता है कि यंहा पर ही अर्जुन ने स्वयंवर के दौरान मछली की आंख फोड़ी थी| यंहा पर वर्ष में दो बार मेले के आयोजन होता है| बुधवार को भीड़ ने जमकर मेले का लुफ्त उठाया| मेले के दौरान श्रधालुओ ने गंगा से जल भरकर शिवलिंग पर चढाया| यंहा पर एक माह के लिये कथा का आयोजन भी होता है| मेला स्थल पर वट वृक्ष है जिसके बारे में भी कहा जाता है कि देव स्थल होने के कारण पेड़ जमीन में चारो तरफ से छु रहा है|