Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEकम्प्यूटर शोरुम के कर्मचारी को हथियार बंद दबंगो ने धुना

कम्प्यूटर शोरुम के कर्मचारी को हथियार बंद दबंगो ने धुना

SHIVAM CHAUDHRIफर्रुखाबाद: दबंगई का बदला लेने के लिये युवको ने हथियारों से लैस होकर कम्प्यूटर शोरुम के मैनेजर से अभद्रता कर उसके कर्मचारी को तमंचो के बल पर जमकर पीट दिया| पुलिस ने घटना के सम्बंध में एक को हिरासत में ले लिया|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला शीशमबाग़ निवासी नितिन गुप्ता का नेकपुर चौरासी में कप्यूटर शोरुम है| जिसमे बुधवार को दोपहर कुछ दबंग तमंचा लेकर घुस गये | शोरुम के कर्मचारी शिवम चौधरी निवासी भीमसेन मार्केट को जमकर मारपीट करने लगे| मैनेजर देवेन्द्र प्रताप के साथ भी अभद्रता कर दी| आरोप है कि शिवम को जमकर तमंचे की बटो से पीट दिया| जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया|

विदित है कि बीते दिन शोरुम कर्मी शिवम ने दूसरे पक्ष के एक युवक को पीट दिया था| जिसके बाद युवक के साथ बदला लेने की फिरांक में घूम रहे थे| शिवम ने बताया बुधवार को दोपहर निर्मल नाम का एक युवक शोरुम में आया उसने लैपटाप देखे और चला गया| जबकि वहलेपटॉप नही शिवम चौधरी की रेकी करने आया था| जिसके कुछ देर बाद कई युवक हाथो में तमंचा लेकर उसके शोरुम में आ गये उन्होंने शिवम् को धुन दिया| पुलिस नवे एक युवक को हिरासत में भी ले लिया है|

कोतवाल रजनीश चौहान ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है| जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments