Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहत्या में नामजद प्रधान के बचाव में उतरे साथी

हत्या में नामजद प्रधान के बचाव में उतरे साथी

jbr singh prdhanफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम बिन्जी दरौरा निवासी 40 वर्षीय जबर सिंह यादव पुत्र छबिनाथ सिंह का किसी वजनदार चीज से सर कुचकर हत्या कर दी गयी थी| उसका नग्न शव मक्के के खेत में बरामद हुआ था| मृतक के भाई अजीत सिंह कि तहरीर पर प्रधान व साढू की बहन सहित पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है|

मृतक के भाई अजीत सिंह ने दी गयी तहरीर में पिंकी और उसके साथ प्रधान पप्पू पुत्र गयाप्रसाद निवासी बहोरनपुर टप्पा हबेली, पिंकी का प्रेमी मंक्कूनगला निवासी रंजीत पुत्र कुंबरपाल, खुटा देव निवासी गुड्डू यादव पुत्र रामविलास व नरेश दिवाकर पुत्र रोशन लाल पर मिलाकर पहले हत्या करने बाद में शव खेत में फेंकने का आरोप लगाया है| इसके साथ ही साथ 10 हजार रुपये और राइफल का लाइसेंस भी गायब होने का आरोप जड़ा गया| पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147,302,201,34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था| पुलिस अभी जाँच में जुटी थी कि मंगलवार को सुबह दो दर्जन से अधिक प्रधान विकास खंड कार्यलय आ धमके| प्रधानो ने साथी पप्पू को रंजिश के चलते फंसा देने का आरोप लगाकर एसपी को सम्बोधित ज्ञापन व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी को सौपा|
इस दौरान प्रधान नरेन्द्र सिंह, पूजा यादव, दिलशाद खां, शहनाज, हर्षित कटियार आदि मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments