Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEतहसील दिवस में पंहुचे सर्वाधिक राजस्व व राशन के फरियादी

तहसील दिवस में पंहुचे सर्वाधिक राजस्व व राशन के फरियादी

thsil divasफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने सदर तहसील के तहसील दिवस में फरियादीयों की समस्या सुनी और उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिये|

तहसील दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत करने पंहुचे विकास खंड बढ़पुर के ग्राम लखमीपुर के ग्रामीणों ने कहा कि उसके गाँव का कोटेदार अभिषेक कुमार बीते कई महीने से राशन ग्रामीणों को नही दे रहा है| ग्रामीणों ने डीएम को कोटेदार को दर्जनों हलफनामे दिये| जिस पर जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने जाँच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिये|

सर्वशक्ति प्लम्बर एवं मेसन मजदूर एसोसिएशन ने तहसील सदर पंहुचकर जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया| जिसमे राज्य सरकार की द्वारा दिये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मजदूरों को आवास उपलब्ध कराये जाने की मांग की| सपा नेता जितेन्द्र अग्रवाल ने नगर पालिका के खतराना मोहल्ले में निर्माण कार्य चल रहा है| इसकी सूचना किसी अख़बार में नही दी गयी| वही दरियापुर मसूले निवासी ग्रामीणों ने 2008 से आज तक बिजली ठीक नही हुई| जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेवाजी की और डीएम को ज्ञापन सौपा| सीता पत्नी शिवम् निवासी अहमदगंज ने शिकायत कर कहा कि बीते दिनों उसके साथ बुराकाम करीबी रिश्तेदार ने किया था| थाना पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही की| इसके बाद घटना के सम्बंध में जिलाधिकारी ने कार्यवाही के आदेश दिये | लेकिन कोतवाली फ़तेहगढ़ ने मुकदमा दर्ज नही किया| जिस पर एसपी ने सीओ सिटी को जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिये| सर्वाधिक शिकायतों में राजस्व व कोटेदारो की आयी| जिसमें जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये| सीएमओ राकेश कुमार, एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार, तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments