Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलोनिवि के कार्यालय में सर्वोदयी नेताओ ने किया हंगामा

लोनिवि के कार्यालय में सर्वोदयी नेताओ ने किया हंगामा

lakshan singhफर्रुखाबाद: शहर की ठंडी सड़क लाख प्रयास के बाद गड्ढों में समाई है। जनता ने अनशन और धरने किये और नेताओ से वादे लेकिन दोनों ही किसी काम के नही निकल| धरना दे रही जनता को मिला केबल भरोसा लेकिन नेता जीअफसरों के साथ मिल वजट ही चट कर गये| यह कुछ अल्फाज सोमबार को सर्वोदयी ने लोनिवि में हंगामा काटने के दौरान कहे| बाद में लिपिकों के समझाने पर सभी वापस लौट गये|

लोनिवि के कार्यालय पंहुचे सर्वोदयी नेता लक्ष्मण सिंह से सबसे पहले अधिशासी अभियंता के चेंबर के दरवाजे पर ठोकर मारी| ठंडी सड़क का निर्माण शुरू न होने से आक्रोशित सर्वोदयी नेता ने अपने साथियों के साथ लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय में जमकर हंगामा किया। और मौके पर मौजूद विभागीय सहायक अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया| सहायक अभियंता ने इसका विरोध किया तो सर्वोदयी नेता से उनका जमकर विवाद हो गया|

बताते चले कि शहर में ठंडी सड़क गड्ढों में समाई है। सड़क के निर्माण की मांग काफी समय से जनता क्वे द्वारा की जा रही है। इस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए जिला स्तर से कई बार शासन को आगणन बनाकर भेजा गया, लेकिन मंजूरी नहीं मिली| सड़क की दशा दिन प्रतिदिन खराब होने आक्रोशित सर्वोदयी नेता लक्ष्मण सिंह अपने साथियों विजय वीर,टिंकू, श्यामपाल, अजय सिंह, सतीश चंद्र, संदीपसिंह, ज्ञान प्रकाश आदि के साथ लोकनिर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के कार्यालय पहुंच गये और जमकर हंगामा किया| उन्होंने अधिकारीयो पर कमिशन खोरी का आरोप लगाया| बाद में लिपिकों के समझाने पर वापस लौट गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments