Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनगर में 70 स्थानो पर विराजे गौरी पुत्र

नगर में 70 स्थानो पर विराजे गौरी पुत्र

gnpatignpati 12फर्रुखाबाद: गणेश महोत्सव के दौरान सोमबार को पूरा दिन गजानन के विराजने में ही गुजर गया| डीजे की धुन पर श्रद्धालु सड़को पर नृत्य करते नजर आये| लेकिन जगह-जगह जाम से गणपति शोभायात्रा फंसी रही| लगभग 70 स्थानो पर गणपति विराजे|

नगर के नाला मछरटटा में कांच वाले मन्दिर में श्री मंगला गौरी सेवा समिति कि तरफ से पंचम गणेश स्थापना कि गयी मित्तू कूंचा , कटरा डौरु नाथ में जय गणेश मंडल की तरफ से गणेश स्थापना की गयी| रेटगंज में राजू गुप्ता, नितगंजा में कमलेश गुप्ता, तलैया फजल इमाम में दीपक गुप्ता रमेश गुप्ता, लिंजी गंज में दीपक सक्सेना व नरेन्द्र सक्सेना, तलैया फजल इमाम में जय गणेश कमेटी की तरफ से गणेश स्थापना की गयी| इसके अलावा नई बस्ती, पंडाबाग़, गुरुगाँव देवी, बढपुर, गिहार बस्ती लकुला में भी गणपति की स्थापना कि गयी|

कुल मिलाकर नगर में लगभग 70 स्थानो पर मूर्तियों की स्थापना कि गयी| कई दिनों तक चलने वाले इस गणेश महोत्सव में भंडारा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments