Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकाशीराम कालोनी के फर्जीबाड़े की जांच ठंडे बस्ते में

काशीराम कालोनी के फर्जीबाड़े की जांच ठंडे बस्ते में

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मिनिस्ती एस के कड़े निर्देश के बाबजूद भी मान्यवर काशीराम शहरी आवास कालोनी के फर्जीबाड़े की जांच एक सप्ताह बाद भी शुरू नहीं हो सकी|

डीएम ने बीते दिनों खुफिया विभाग (LIU ) को काशीराम आवासों के पात्र-अपात्र लोगों की जांच करने का निर्देश दिया था| काशीराम योजना में टाउन हाल पर १६८, बन्धौआ में ३६ तथा हैबतपुर गढ़िया में १२९६ आवासों की कालोनी बनाकर आवंटन कर दिया गया है| मुफ्त में लाखों रुपये के आवास मिलने से माफिया एवं दबंगों की शुरू से ही इस योजना पर बुरी नजर पड़ गयी थी| जिन्होंने योजना वद्ध तरीके से स्वयं अपनी पत्नी, रिश्तेदार व मित्रों को अवैध रूप से आवास का आवंटन कराया और दलाली कर बहती गंगा में हाँथ भी धोये|

आवासों के आवंटन का दारोमदार डूडा के परियोजना निदेशक जेड ए खान का रहा जिनकी छत्र-छाया में उनके ही सजातीय एवं विभागीय ठेकेदारों आदि ने फर्जीबाड़े की शुरूआत की| नगपालिका के सभासद कांग्रेसी नेता टेंट मालिक आवास विकास कालोनी, बीबीगंज, फतेहगढ़ के कई पत्रकारों ने भी आवास हड़प लिए| दलालों ने प्रति आवास १५ हजार तक की बसूली की|

भोलेपुर बेबर रोड निवासी सरवन की पत्नी गुड्डी आदि दर्जनों लोगों ने सैकड़ों फर्जीबाड़ा करने वालों की शिकायतें की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की| दरअसल फर्जीबाड़ा करने वालों को ही जांच दी गयी जिनको लीपा-पोती करने में देर नहीं लगी|

गुप्तचर विभाग के कर्मचारी बीते कई दिनों से आवासों की सूची हांसिल करने के लिए डूडा कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं| लिपिक सरद बाजपेयी यह कहकर टरका देते हैं कि जेड ए खान के आने पर ही सूची मिल पायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments