Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEरिटायर्ड शिक्षक ने किया तीन दिन तक छात्र से कुकर्म!

रिटायर्ड शिक्षक ने किया तीन दिन तक छात्र से कुकर्म!

thफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र ग्राम नरैनामऊ निवासी एक पुलिस अधिकारी के पिता ने मासूम छात्र के साथ कुकर्म किया| मामला कोतवाली पंहुचा तो पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है| फ़िलहाल शिक्षक पुलिस की हिरासत में है| परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है|

गाँव के ही जूनियर विधालय का कक्षा 6 का छात्र के पिता ने कोतवली में दी गयी तहरीर में कहा है कि पुत्र बीते 3 सितम्बर को गाँव के पास मंदिर में खेल रहा था| वंहा पर गाँव के ही रिटायर्ड शिक्षक पंहुचे| उन्होंने छात्र को बुलाकर कहा कि तुम्हारी ताई तुम्हे बुला रही है उन्हें बिस्किट खरीद कर दे दो| आरोप है कि जब छात्र उनके घर पंहुचा तो रिटायर्ड शिक्षक घर पर पहले से ही मौजूद थे| घर में छात्र के आते ही उन्होंने अन्दर से कुण्डी बंद कर ली| उसके साथ अश्लीलता करने लगे|

तहरीर के अनुसार आरोपी ने छात्र के साथ तीन दिन लगातार कुकर्म किया| परिवार वाले उसे तलाशते हुये जब रिटायर्ड शिक्षक के घर पंहुचे तो उन्होंने पिछले दरवाजे से भगा दिया| छात्र रोता हुआ अपन घर पंहुचा उसने परिजनों को बताया कि वह बीते दिन से वह उसके साथ गलत कर रहे है| परिजनों ने जब शिकायत कि तो आरोपी ने धमकी देकर कहा कि उसका पुत्र पुलिस में है मेरे कुछ नही होगा| लेकिन परिजनो ने कोतवली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी| जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड शिक्षक को हिरासत में ले लिया| देर रात पुलिस ने दोनों का समझौता करा दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments