Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWS365 छात्राओं और 295 छात्रों ने दी एप्टेक स्कालरशिप परीक्षा

365 छात्राओं और 295 छात्रों ने दी एप्टेक स्कालरशिप परीक्षा

aptek 12फर्रुखाबाद: शहर के स्टेट बैंक गली स्थित एप्टेक एजुकेशन सेंटर के द्वारा रविवार को आयोजित स्कालरशिप परीक्षा में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| जिसमे 365 छात्राओं और 295 छात्रों ने परीक्षा में बैठकर संस्था द्वारा दिये जाने वाले उपहारों की दौड़ में अपना नाम अंकित कराया|

केंद्र प्रमुख शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि परीक्षा में प्राप्त अंको व साक्षात्कार के आधार पर छात्र 25 प्रतिशत व 75 प्रतिशत तक की स्कालरशिप प्राप्त कर सकते है| छात्र-छात्राये कम्प्यूटर साफ्टवेयर, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं नेट्वर्किंग और कम्प्यूटर अकाउंन्टिंग डिप्लोमा एवं ओ लेविल कोर्सिंज कर अपने आप को रोजगार परक बना सकते है| एक वर्षीय कोर्स के प्रथम प्रवेश लेने वाले 10 छात्र-छात्राओ को टेवलेट उपहार में दिये जायेगे|

इस दौरान संस्था के एकडमिक हेड रोहित यादव, सीनियर फैकल्टी लक्ष्मी यादव, निकिता सक्सेना, कैरियर सलाहकार नेहा गुप्ता, आस्था कटियारआदि मौजूद रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments