Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस की लापरवाही बनी सबिता की मौत का कारण!

पुलिस की लापरवाही बनी सबिता की मौत का कारण!

so mohit yaqdv so ddevendr kuamrफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम नगला घाघा विलालपुर निवासी 16 वर्षीय सबिता पुत्री छुटकनु कि लाश घर से गायब होने के ठीक चार दिन बाद उसके घर से महज 500 मीटर दूर खेत में मिली| जिस रात सबिता गायब हुई उसके बाद युवती की माँ ने थाने में सबिता के गायब होने की तहरीर दी थी| लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कि| जिसका परिणाम सबिता कि हत्या के रूप में सामने आ गया|

सबिता कि माँ सुदामा के अनुसार जब सबिता नकदी जेबर लेकर गायब हुई तो उसकी तहरीर वह थाने लेकर पंहुची| पुलिस ने तहरीर रख ली और कोई कार्यवाही ना करके उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया| इससे प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओ की सुरक्षा के प्रति चलाई जा रही मुहीम का मजाक राजेपुर थाना पुलिस ने बनाया| आखिर इसकी कीमत सबिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी| अब पुलिस मुकदमा भी दर्ज करेगी और हत्या करने वाले भी सलाखों में पीछे आज नही तो कल आ ही जायेगे | लेकिन पुलिस ने अपना फर्ज के प्रति बफादारी कहा कि इसका जबाब किसी के पास नही|

सीओ अमृतपुर देवेन्द्र सिंह ने बताया इस सम्बंध में भी जाँच की जायेगी| दोषी पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments