Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअबैध खनन में प्रधान की जेसीबी-ट्रेक्टर सीज

अबैध खनन में प्रधान की जेसीबी-ट्रेक्टर सीज

jcbफर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के भागीपुर उमराह में पीली मिट्टी का खनन करा रहे ग्राम प्रधान के ट्रेक्टर व जेसीबी मशीन को सीज कर दी| जिससे क्षेत्र में खनन करने वालो का गला सूख गया|

बीती रात थानाध्यक्ष सुशील कुमार को सूचना मिली की क्षेत्र के ग्राम भागीपुर उमराह में उनासी के प्रधान अनुर्रुद्ध की जेसीबी व ट्रेक्टर पीली मिटटी का अबैध खनन कर रहे है| जिस पर थानाध्यक्ष ने दरोगा हरिओम शर्मा के साथ दबिश देकर मौके से एक ट्रेक्टर और एक जेसीबी को पकड़ लिया| उन्हें थाने ले आये | पुलिस ने मौके से पुष्पेन्द्र निवासी उनासी, पिंटू उर्फ़ रिंकू पुत्र रैनलाल निवासी उनासी को भी दबोच लिया| पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर 207 में चालान कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments