Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व सैनिक व पुत्र को कचेहरी में दौड़ा-दौड़कर धुना

पूर्व सैनिक व पुत्र को कचेहरी में दौड़ा-दौड़कर धुना

marpitफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कचेहरी आये जनपद कानपुर चेकरी शिवपुरी पटेलनगर निवासी पूर्व सैनिक रामशंकर व उसके पुत्र पवन कुमार को कचेहरी में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया| पीड़ित पिता-पुत्र ने एसपी से गुहार लगायी है|

फतेहगढ़ के मोहल्ला संगत निवासी राम सुमेर की पुत्री विजय लक्ष्मी ने अपने ससुराल वालो पर घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था| जिसकी पैरवी में उसके ससुर पूर्व सैनिक रामशंकर व पति पवन कुमार शनिवार को कचेहरी आये थे| कचेहरी परिसर में पिता-पुत्र को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया| जिससे भगदड़ मच गयी| घटना के सम्बंध में पिता-पुत्र ने एसपी से गुहार लगायी| एसपी को दो नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये शिकायती पत्र दिया| एसपी ने कार्यवाही का भरोसा दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments