Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिशोरी को खेत में खीच कर बलात्कार

किशोरी को खेत में खीच कर बलात्कार

reepफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी किशोरी खेतो में चारा लेने जा रही थी| तभी तमंचे की बल पर दो युवको ने उसे खेत में खीच लिया एक ने उसके साथ बलात्कार किया|

क्षेत्र के ग्राम खुड़नाखार निवासी युवक अपने नगला नीम निवासी साथी के साथ खड़ा था| तभी किशोरी ज्वार के खेत के पास से निकली| युवको ने उसे दबोच लिया और ज्वार के खेत में खीच ले गये| किशोरी का आरोप है कि एक युवक ने उसके ऊपर तमंचा लगा दिया और दुसरे ने उसके साथ बलात्कार किया| किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर पास से निकल रहे दो ग्रामीण मौके पर आ गये| उन्हें देखकर एक आरोपी फरार हो गया जबकि बलात्कार करने वाले को उन्होंने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया|

घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि पीडिता के पिता जयपुर में है| उनसे बात हुई है| छेडछाड हुई है| पिता के आने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments