फर्रुखाबाद: जिले की पटरी से उतर चुकी शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने में जुटे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु जब शिक्षा की हकीकत जानने निकले तो दंग रह गये| उन्हें कक्षा आठ के बच्चे भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद और महात्मा गाँधी के विषय में जानकारी ही दे सके| जिस पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया| उन्होंने मौके पर मौजूद बीएसए संदीप चौधरी को जमकर लताड़ लगा दी और निलंबन की चेतावनी के साथ व्यवस्था में एक महीने के भीतर सुधार लाने को कहा|
जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ग्राम पंचायत महरूपुर सहजू के प्राथमिक स्कूल व पूर्व माध्यमिक विधालय का निरीक्षण किया| पहले उन्होंने 1 से 5 तक के हर कक्षा में जाकर बच्चों से पढ़ाकर व लिखाकर देखा| जिसकी योग्यता से डीएम संतुष्ट नही हुये| जब बच्चों से डीएम से पूंछा की किताबे पढ़ाई जाती है तो पता चला कि अभी विधालयो में किताबे बांटी ही नही गयी है| उन्होंने विधालय में मौजूद शिक्षकाओ को निर्देश दिये कि और बीएसए संदीप चौधरी की क्लास लगाते हुये कहा कि कभी विधालय देखने जाते हो| इस विधालय में एक माह में सुधार नही हुआ तो सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी|
इसके बाद जिलाधिकारी पूर्व माध्यमिक विधालय में कक्षा 6 से 8 के छात्रों से मिले| जिलाधिकारी ने इन छात्रों से जब पूंछा तो संसार में कितने कितने महाद्वीप है महात्मा गाँधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद कौन थे तो छात्र डीएम का मुंह ताकने लगे| जिस पर जिलाधिकारी ने बीएसए से कहा कि एक माह बाद पुन: इन विधालयो का निरीक्षण किया जायेगा |यदि व्यवस्था ठीक नही हुई तो निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी|