Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEट्राली से गिरकर ग्रामीण की मौत, कई जख्मी

ट्राली से गिरकर ग्रामीण की मौत, कई जख्मी

stish patniफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के मोहल्ला दीनदयाल बाग के निकट ट्रेक्टर ट्राली का हुक टूटने से उसके ऊपर बैठे कमालगंज भूलनपुर निवासी 25 वर्षीय सतीश पुत्र द्रगपाल की मौत हो गयी| जबकि उसी गाँव के कई लोग जख्मी हो गये उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी|

सतीश अपने गाँव से नगुनगला निवासी राजेश के ट्रेक्टर पर मूंगफली लादकर ले जा रहा था| तभी ट्रेक्टर ट्राली दीनदयाल बाग़ के निकट अचानक हुक निकलने से ट्राली असंतुलित हो गयी| जिससे उसके ऊपर बैठे सतीश पुत्र द्रगपाल, 35 वर्षीय राजेश पुत्र राधेश्याम, 22 वर्षीय उपेन्द्र पुत्र राधेश्याम गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें 108 एम्बुलेंस से सुबह लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जंहा सतीश की उपचार के दौरान मौत हो गयी| जबकि अन्य दो को भर्ती किया गया|

सतीश की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया | माँ राजकुमारी और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| सतीश का विवाह बीते दो वर्ष पूर्व जलालाबाद के मधिरियाई निवासी रामपाल वर्मा के साथ हुआ था| उसके अभी कोई संतान नही है| घटना के सम्बंध में पुलिस को सूचना दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments