Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी ने नव मतदाता पंजीकरण में किये 66 पंजीकरण

बीजेपी ने नव मतदाता पंजीकरण में किये 66 पंजीकरण

BJP 12345फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर फ़तेहगढ़ स्थित ठाकुर द्वारा पर नवदिया के बाहर नव मतदाता पंजीकरण कैंप लगाकर 66 फार्म भराये गये|

सुबह से शुरू हुये कैम्प में 18-21 वर्ष के युवाओ के फार्म भरे गये| नये वोटरों के माध्यम से बीजेपी आगामी विधान सभा में मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी कर रही है| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि नये बनने वाले वोटरों से भाजपा की सरकार बनने में सहयोग करे| भाजपा ही एक मात्र युवाओ की हितैषी थी| इस दौरान

प्रभात अवस्थी, नगर अध्यक्ष रामवीर शुक्ला, शशांक शेखर मिश्रा, अमन गुप्ता, रवि ठाकुर, दीपक दुबे आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments