Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरिलायंस जियो के 149 रुपए के प्लान में है सब कुछ, जानिए...

रिलायंस जियो के 149 रुपए के प्लान में है सब कुछ, जानिए और खास बातें!

india-mukesh1नई दिल्ली:जियो के आगमन से डिजिटल क्रांति के आगमन की बात कही जा रही है लेकिन क्या जियो के प्लान 149 में जी भर के बातें करने का मौका मिलेगा? क्या 149 रुपए में फिल्में देखने गाने सुनने का मौका मिलेगा? क्या 149 रुपए में मोबाइल पर इंटरनेट के इस्तेमाल की तसल्ली मिलेगी? जी हां जियो के सबसे सस्ते 149 रुपए के प्लान में सबकुछ है।

149 रुपए में यहां फ्री अनलिमिटेड लोकल, STD कॉल है। 0.3 GB 4 जी डेटा है। 100 SMS भी कर सकते हैं। साथ ही 149 रुपए में ही आप 1250 रुपए तक जियो ऐप्स का आनंद भी उठा सकते हैं। और ये सब कुछ मिलेगा 28 दिनों तक बिना रुकावट के। जियो का सबसे सस्ता प्लान शुरू है 149 रुपए जो अधिकतम 4999 रुपए तक जाता है। सिर्फ डेटा ही नहीं जियो की इंटरनेट की स्पीड भी बाकी ऑपरेटरों से कहीं तेज है। जियो के आगमन से डिजिटल क्रांति के आगमन की बात कही जा रही है लेकिन क्या जियो के प्लान 149 में जी भर के बातें करने का मौका मिलेगा?

जियो की डाउनलोड स्पीड 48.88 mbps है जबकि अपलोड स्पीड 4.94 mbps है। जबकि दूसरों की डाउनलोड स्पीड 6.7 और अपलोड स्पीड 0.39 mbps है। सबसे खास है जियो के बेमिसाल ऐप। जियो के हर प्लान में 1250 रुपए के ऐप फ्री दिए जा रहे हैं। इन एप्स का इस्तेमाल कर उपभोक्ता मनोरंजन से लेकर जरूरी कामों को भी महज एक टच से अंजाम दे सकेंगे। बैंकों में पेमेंट हो, खरीदारी हो, गाने सुनना या फिर फिल्मे देखना हो सब कुछ जियो ऐप से मुमकिन होगा।

जियो चैट जियो का अपना इंस्टैंट मैसेंजर है और इसमें ढेरों नए फीचर हैं। इसके साथ ही ग्रुप चैट का भी विकल्प है। जियो मनी ऐप के जरिए कैशलेस पेमेंट किया जा सकेगा और इस एप्प से खरीदारी भी की जा सकेगी। जियो सिनेमा में 6,000 से ज्यादा फिल्में हैं और इन 6 हजार फिल्मों में देश के साथ साथ विदेशी फिल्में भी शामिल हैं। जियो म्यूजिक में लाखों गानों की लाइब्रेरी है। इसके अलावा जियो ड्राइव और जियो प्ले भी ऐसे ऐप हैं जिनमें कई खास फीचर्स मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments