Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTसर्प के काटने से भाई-बहन की मौत

सर्प के काटने से भाई-बहन की मौत

BHAEE BAHN KI MAUTफर्रुखाबाद:शहर कोतवली के नेकपुर चौरासी निवासी प्राइवेट सफाई कर्मी मिथुन बाल्मीकि के पुत्र और पुत्री की बीती रात सर्प के काटने से मौत हो गयी| लोहिया अस्पताल में उन्हें मृत घोषित करने के बाद परिजनों ने तंत्र विधा से जिंदा करने का प्रयास किया| लेकिन कोई नतीजा नही निकला|

बीती रात मिथुन अपने पिता राकेश और माँ चन्द्रकली के साथ पानी की टंकी के नीचे लेटे थे | उसके साथ ही मिथुन के पांच बच्चे भी लेटे थे| तभी अचानक बारिस होने लगी तो बच्चे पानी की टंकी के नीचे बने कमरे में सोने चले गये| सभी चारपाई के आभाव में जमीन पर लेट गये| मिथुन सुबह उठकर अपने सफाई के काम पर चला गया| सुबह तड़के मिथुन का बड़ा पुत्र राज जागा तो उसने बहन गीत और भाई विशाल के मुंह से झाग निकलते देखा तो उसने पिता को बताया |

मिथुन दोनों बच्चों लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जंहा उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी| परिजन शव लेकर अपने घर पंहुचे और उसे नीब के पत्तो से ठक दिया| इसके बाद शवो को झाड़-फूंक करायी गयी| लेकिन कोई नतीजा नही निकला |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments