Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: खनन माफिया ने उपजिलाधिकारी के बंगले में घुस दी जान से...

ब्रेकिंग: खनन माफिया ने उपजिलाधिकारी के बंगले में घुस दी जान से मारने की धमकी

jail-sdm-asp123फर्रुखाबाद: खनन माफिया किस कदर हाबी है इसका इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा| जब एसडीएम के बंगले में घुसकर खनन माफियाओ ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली| जिसके उपजिलाधिकारी ने कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया है|

उपजिलाधिकारी सदर सुरेन्द्र सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि वह फतेहगढ़ स्थित अपने आवास पर बैठ कर सरकारी काम निपटा रहे थे| तभी एक स्कार्पियो पर सबार होकर आये चार लोगो आये और मेरे आवास पर तैनात निजी चपरासी ब्रजेश व धर्मवीर से दरवाजा खटखटा कर खोलने को कहा| चपरासी ने यह कहकर मना किया कि साहब अभी जरुरी कार्य कर रहे है| जिससे आक्रोशित होकर वह लोग गाली देकर धक्का मारकर अन्दर आ गये| एसडीएम को आवाज लगाते हुये कहा कि साहब ने ट्रेक्टर ट्राली बंद कराकर अच्छा नही किया है| तेज आवाज सुनकर एसडीएम सुरेन्द्र कुमार कमरे से बाहर आ गये| तो विक्कू यादव निवासी जसमई दरवाजा का रहने वाला बताया गया है| उनसे तेज आवाज में कहा कि तुमने अच्छा नही किया और गाली-गलौज क्र्रते हुये कहा कि ट्रेक्टर बंद कर अच्छा नही किया परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहे| तभी दूसरा साथी बोला की तुम्हारा तबादला 24 घंटे में कराते है| माल का नुकसान और तबादला कराने की धमकी देकर डीएम से मिलने की धमकी देकर चले गये|

घटना के सम्बन्ध में उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस ने आरोपी विक्की व तीन अज्ञात 353,504,452,506,186 में मुकदमा दर्ज कर लिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments