Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEग्रामीण से मारपीट के दौरान साथी की गोली लगने से बदमाश की...

ग्रामीण से मारपीट के दौरान साथी की गोली लगने से बदमाश की मौत

PREM CHNDR12फर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम चौसपुर निवासी प्रेम चन्द्र का अपहरण करने आये एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गयी जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया| पुलिस ने प्रेम चन्द्र को ही थाने में बैठा लिया|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम जनैया सिठैया निवासी प्रेमचन्द्र चौसपुर में अपनी ससुराल में रह रहा है| मंगलवार शाम तकरीबन 6:30 बजे मबेशी चराकर घर वापस जा रहे थे| उसी समय बधार नाला उन्होंने पार किया तो दो बदमाश उन्हें दिखे उन्होंने इन्हे रोंका| संदेह होने पर प्रेम चन्द्र का विवाद एक बदमाश ने भीड़ गया| जब आपस में दोनों में मारपीट होने लगी तो बदमाश ने अपने साथी से प्रेम चंद्र को गोली मारने को कहा| जिस पर उसने तमंचा प्रेम चंद्र पर चला दिया| जिससे गोली मारपीट कर रहे बदमाश के लग गयी| वह गम्भीर रूप से घायल हो गया|

अपने साथी को घायल देख बदमाश मौके से फरार हो गया और प्रेमचन्द्र गाँव की तरफ दौड़े उन्होंने घटना की सूचना गाँव वालो को दी| मौके पर भीड़ पंहुची | कुछ देर बाद मौके पर पुलिस भी आ गयी| पुलिस बदमाश को लोहिया अस्पताल लेकर आयी जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया| पुलिस ने प्रेम चंद्र को जाँच के लिये बिठा लिया | मृतक बदमाश की पहचान अभी नही हुए है|

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments