Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: दुकान में घुसकर डाक्टर को पीटा,लूट

ब्रेकिंग: दुकान में घुसकर डाक्टर को पीटा,लूट

DR ASHOK SHUKLAफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के बनखडिया निवासी अशोक शुक्ला को उनकी दुकान में घुसकर बाइक सवार बदमाशो ने जमकर मारपीट कर दी| जिससे वह लहूलुहान हो गये| बदमाश नकदी और सोने की चेन लूट कर फरार हो गये|

अशोक शुक्ला की जिला जेल चौराहे पर चिकित्सक की दुकान है| उसी में वह ट्रेवल एजेंसी भी चलाते है| मंगलवार की शाम लगभग आठ बजे वह अपनी दुकान में बैठे थे| तभी एक बाइक पर सबार होकर तीन लोग आये| तीनो मुंह में कपड़ा और हेलमेट लगाये हुये थे| अशोक शुक्ला का आरोप है कि उन्होंने तमंचे की वट से उन्हें मारा पीटा| जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गये| बाइक सबार उसके जेब में रखी नकदी पर्स और सोने की चेन लूट ले गये| आरोपी बाइक पर सबार होकर याकूतगंज की तरफ फरार हो गये| घटना की सुचना होने पर सीओ सिटी आलोक कुमार, कोतवाली प्रभारी रजनेश चौहान, एसओजी प्रभारी महेन्द्र त्रिपाठी मौके पर पंहुचे |

सीओ सिटी आलोक कुमार ने बताया कि अभी जाँच की जा रही है| घायल का मेडिकल कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments