Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEछत से नाले में गिरे वृद्ध की मौत

छत से नाले में गिरे वृद्ध की मौत

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम अलेपुर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध गंगाराम बीती रात अचानक छत से नीचे नाले में गिर गये जिससे उनकी मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

गंगाराम अपनी छत पर सो रहे थे| रात वह अचानक छत से नाले में गिर गये| रात भर वह नाले में गिर गये| सुबह परिजनों ने जब उनको छत पर नही पाया तो नाले में झांककर देखा तो वह मकान के निकट नाले में पड़ा देखा| परिजनों ने उन्हें नाले में निकाला| लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी| गंगाराम के परिजनों में कोहराम मच गया| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments