Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीजेपी चेयरमैंन को हत्या की धमकी देने में मदरसा के दो छात्रों...

बीजेपी चेयरमैंन को हत्या की धमकी देने में मदरसा के दो छात्रों सहित तीन गिरफ्तार

vijay guptaaफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) भारतीय जनता पार्टी से शमसाबाद के चेयरमैंन विजय गुप्ता को 12 घण्टे में हत्या कि धमकी देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मदरसा के दो छात्रों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|

बीते 25 अगस्त को विजय गुप्ता ने 12 घंटे में हत्या किये जाने की धमकी उनके मोबाइल नम्बर पर इस नंबर 7071033974 से मैसेज भेजकर दी गयी थी| मामले के सम्बंध में उन्होंने थाने में सूचना दी| पुलिस ने घटना के सम्बंध में एनसीआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी| बीते एक दिन पूर्व पुलिस ने मदरसे में पढने वाले तीन युवको सहित चार को पकड़ा था| जिसको लेकर सैकड़ो की संख्या में भीड़ ने थाने का घेराब भी किया था| जिसके बाद पुलिस ने कुछ को छोड़ दिया था| लेकिन पुलिस तेजी से जाँच में जुटी थी| जिसके बाद पुलिस ने शमसाबाद के मदरसे में पढने वाले कन्नौज के गुरसहायगंज शौसुरापुर निवासी दो युवको और कस्बे के ही सिम विक्रेता मेराज पुत्र रहीसुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया| उन्हें अदालत में पेश किया गया जंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया|

थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने बताया हत्या की धमकी देने के मामले में तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments