Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEमिर्जा सदरे आलम बने शहर कोतवाली के एसएसआई

मिर्जा सदरे आलम बने शहर कोतवाली के एसएसआई

si sdre aalam beag1फर्रुखाबाद: पूर्व में कोतवाली फ़तेहगढ़ के एसएसआई रह चुके मिर्जा सदरे आलम को शहर कोतवाली का एसएसआई बनाया गया है| उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है|
वर्तमान में शहर कोतवाली के आवास विकास में चुकी इंचार्ज पद पर तैनात रहे मिर्जा सदरे आलम बेग को एसपी राजेश कृष्णा ने शहर कोतवाली का एसएसआई बना दिया है| एसएसआई संजीव राठौर को बीती रात एसपी के फरमान पर अमल ना करने पर लाइन हाजिर कर दिया गया था| वही आवास विकास चौकी पर दरोगा दिनेश कुमार की तैनाती की गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments