Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआरोपियों को छुड़ाने को थाने में घुसी भीड़, पुलिस से धक्का-मुक्की

आरोपियों को छुड़ाने को थाने में घुसी भीड़, पुलिस से धक्का-मुक्की

samsabad1फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) चेयरमैंन विजय गुप्ता को मोबाइल पर मैसेज कर हत्या की धमकी देने वालो की तलाश में पुलिस तेजी से जुट गयी है| जिसके चलते पुलिस ने बीती रात चार को पकड़ा| उन्हें छुड़ाने के लिये भीड़ ने थाना घेर लिया और पुलिस ने धक्का-मुक्की कर दी| लेकिन प्रशासनिक अधिकारियो की सूझ-बूझ से मामले को शांत कर दिया गया| उन्होंने आक्रोशित कुछ लोगो को थानाध्यक्ष के कक्ष में बुलाकर बातचीत की|

बीती रात पुलिस ने एक सिम विक्रेता सहित मदरसे में पढने वाले युवको को हत्या की धमकी देने के मामले में पकड़ा| जिसमे से दो को पुलिस ने जाँच के बाद छोड़ दिया| दो से पुलिस पूंछतांछ कर रही थी| कि सोमबार को सैकड़ो की संख्या में भीड़ ने हिरासत में लिये गये लोगो को छुड़ाने के लिये थाने का घेराब कर दिया| थाने के बाहर धरना देने का प्रयास किया| जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की कर दी| कई घंटे तक पुलिस के पसीने छुटते रहे| इसी दौरान सपा विधायक भी पकड़े गये युवको के समर्थन में थाने आ धमके| लेकिन उन्होंने बताया कि वह इस मामले में नही वल्कि अपने किसी काम से थाने आये थे| एसडीएम कायमगंज अजीत सिंह भी मौके पर पंहुचे|

सीओ कायमगंज प्रकाश कुमार ने बताया कि जाँच की जा रही है| किसी निर्दोष पर कार्यवाही नही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments