Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाजार में आया 501 रुपये का ये नया स्मार्टफोन

बाजार में आया 501 रुपये का ये नया स्मार्टफोन

Champ-C12नई दिल्ली:सबसे कम कीमत वाले स्मार्टफोन की सूचि में एक नया विकल्प लोगों के सामने आया है। ‘चैम्पवन सी1’ नाम का नया मोबाइल उपभोगताओं को केवल 501 रुपये में उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि स्मार्टफोन बाजार में ‘चैम्पवन सी1’, दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ को कड़ी टक्कर देगा।

इस मोबाइल को एक घरेलू स्टार्ट-अप ‘चैम्पवन कम्युनिकेशन’ का समर्थन है। खबरों के मुताबिक, इस नए स्मार्टफोन की मौजूदा कीमत सिर्फ ब्रिकी बढ़ाने के लिए है। पूरे देश में इसकी शुरुआत हो जाने के बाद, यह बाजार में करीब 8,000 रुपये में मिलेगा। इसे खरीदने के लिए 22 अगस्त से शुरू हुई वेबसाइट ‘चैम्प1 इंडिया’ पर पंजीकरण कराना होगा। 2 सितंबर से शुरू होने वाली बिक्री में वितरण मोड पर नकद भुगतान किया जा सकेगा। पंजीकरण कराने वाले ग्राहकों को इसे खरीदने का सिर्फ एक ही मौका मिलेगा।

इसमें में 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है और 1.3 जीगाहर्ट्स का क्वॉड-कोर प्रोसेसर है। चैम्पवन सी1 में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटर्नल मेमोरी मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में 8 मेगापिक्सल(एमपी) का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments