Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEहेडमास्टर से मारपीट कर लूट

हेडमास्टर से मारपीट कर लूट

riyaj sivil laenफर्रुखाबाद:कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला खान कॉलोनी सिविल लाइन निवासी हेडमास्टर मो०रियाज सिद्धकी पुत्र वहीद सिद्दीकी के साथ मोहल्ले के ही दबंगों ने मारपीट कर नगदी व चेन लूट लिए घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है|

पीड़ित हेडमास्टर रियाज सिद्दीकी ने बताया कि वह सुबह अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे|वह प्राथमिक विद्यालय भुलनपुर चिरपुरा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है| सुबह स्कूल जाते समय मोहल्ले के ही हारून व जियाउद्दीन ने उसे याकूतगंज गुमटी के निकट पीछे से तमंचे के बल पर रोंक लिया|आरोप है की दोनों आरोपियों ने पहले तमंचो के बट से बहुत मारा| और बाद में उसके पास रखे 4200 रुपये सोने की चेन, दो मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये|सूचना पीड़ित हेडमास्टर ने की सूचना पुलिस को दी|पुलिस ने घायल हेडमास्टर का मेडिकल परीक्षण कराया|घटना के संबंध में शिक्षक नेता विजय बहादुर यादव भी कोतवाली आ गए| शिक्षक ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है|

कोतवाली प्रभारी रजनेश चौहान ने बताया जांच की जा रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments