Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEएक ही रात में तीन घरो के टूटे ताले

एक ही रात में तीन घरो के टूटे ताले

choriफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र में भी चोरी जमकर हो रही है| लेकिन आरोपी पकड़े ही नही जा रहे है| जिसके चलते चोरो का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है| बीती रात चोरो ने तीन घरो के ताले तोड़ दिया| घटना के सम्बंध में कोतवाली में तहरीर दी गयी है|

शहर के मोहल्ला जटवारा निवासी रामरतन कि परचून की दुकान मोहल्ले में ही रखी है| जिसमे दो ताले बाहर से व एक ताला अन्दर से पड़ा था| चोरो ने बाहर वाले दोनों ताले तोड़ दिये| वह अन्दर वाला ताला नही तोड़ पाये| चोर कुछ ले जाने में असफल रहे| इसी मोहल्ला में रवीन्द्र पुत्र रामप्रकाश गौतम के मकान के पीछे ऊनि बहन राजकुमारी का प्लाट पड़ा है| जिसका दरवाजा तोड़कर चोर राजकुमारी के प्लाट में घुस गये और कमरे में रखा सामान आदि साफ़ आकर दिया|

इसके साथ ही साथ मोहल्ला मनिहारी निवासी सरफू हाजी के घर में सुबह चार बजे ताला तोड़कर चोर घुस गये | गेट की आवाज सुनकर सरफू हाजी की पड़ोसी भूरी जाग गयी| तो उन्होंने सरफू को आवाज दी| जिसे सुनकर चोर भागे| भूरी ने तीन चोरो को भागते हुये देखा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments