Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEलव मैरिज के बाद घर से निकाला

लव मैरिज के बाद घर से निकाला

Loveफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) पहले एक साथ जीने मरने कसमे खायी और युवक ने अपनी प्रेमिका से प्रेम विवाह भी कर ली| जिसके बाद प्रेमी से उसे इतना बड़ा धोखा दिया कि जिसे युवती ने सपने में भी नही सोंचा होगा| दगाबाज प्रेमी से महिला के विश्वास से घात कर उसे घर से निकाल दिया| पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी|

शहर कोतवाली के मोहल्ला कटरा बक्सी निवासी विवाहिता ने कोतवली में तहरीर दी| जिसमे उसने बताया कि मोहम्मदाबाद के ग्राम रोहिला निवासी युवक के मामा के घर किराये पर माँ के साथ रहती थी| वही युवक भी आता जाता था तो दोनों में प्रेम सम्बन्ध हो गये| बीते दो माह पूर्व उसने उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली और घर ले गया| विवाहिता ने दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि युवक व उसके परिवार वालो ने उसे घर से निकाल दिया|

कार्यवाहक कोतवाल ललित कुमार ने बताया कि जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments