Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में ग्रामीण की मौत

संदिग्ध हालत में ग्रामीण की मौत

mautफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर निवासी केशव ठाकुर की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी| परिजनों को शक है कि उनकी मौत कच्ची शराब पीने से हो गयी है| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये

केशब ठाकुर के परिजनों को सूचना मिली की वह गिहार बस्ती तकीपुर के निकट अचेत पड़ा है| कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर आ गयी| पुलिस उसे लेकर लोहिया अस्पताल आ रही थी कि तभी उसने दम तोड़ दिया | मृतक की माँ बिट्टो देवी का रोर-रो कर बुरा हाल हो गया| बताया गया है कि बीती शनिवार की रात केशब गाँव के ही एक घर में सोया था| सुबह वह कही चला गया| जिसके बाद वह अचेत पड़ा मिला| परिजनों ने कच्ची शराब पीने से मौत होने का आरोप लगाया है|
दरोगा शैल बिहारी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया |

कार्यवाहक कोतवाल ललित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्यवाही की जायेगी| अभी मौत का कारण साफ़ नही हुआ है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments