Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEविवाहिता के ससुरालीजनो ने काटे बाल

विवाहिता के ससुरालीजनो ने काटे बाल

WOMAN123फर्रुखाबाद: दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट कर उसके बाल काट लिये गये| उसके बाद उसके मायके में घुसकर मारपीट कर कैरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया| घटना के सम्बन्ध में एसपी से शिकायत की गयी है| एसपी ने जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है|

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के नगला पैथान निवासी जयवीर सिंह ने अपनी पुत्री नीटू का विवाह चार वर्ष पूर्व एटा जनपद के बाग़वाला नसौरी निवासी राजीव के साथ की थी| आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर उसके साथ मारपीट करने लगे| बीते 15 जून को ससुराल वालो ने उससे मारपीट की और उसके बाल भी काट दिये| जिसके बाद परिजन उसे घर बुला ले गये|

23 अगस्त को परिजन खेतो में काम करने चले गये तो ससुराल वाले उसके घर आ धमके और नीटू के साथ जमकर मारपीट की | पडोस के लोगो के शोर शराबा करने पर वह भाग गये| एसपी ने जाँच महिला थानाध्यक्ष को मामले की जाँच के आदेश दिये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments