Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEशिक्षिका के घर से नकदी जेबर साफ

शिक्षिका के घर से नकदी जेबर साफ

choriफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव गाँधी नगर में बीती रात चोरो ने शिक्षिका के घर से ताला तोड़कर नकदी जेबर साफ कर दिये| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

पड़ोसी जनपद कासगंज दरियाबगंज बुद्धपुरा निवासी अवधेश मिश्रा ने अपना आवास शहर कोतवाली के राजीव गाँधी नगर में बना लिया है| उनकी पुत्री मोहिनी शहर के रामानंद बालिका विधालय में अध्यापक है| बीते दिनों अवधेश मिश्रा की माँ का स्वर्गवास हो गया था| वह अपनी पत्नी किरन और सभी बच्चों के साथ अपने गाँव में गये थे| शनिवार को जब सुबह आकर उन्होंने मुख्य द्वारा का ताला खोला और अन्दर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था| चोर उनके घर पर दीवार कूदकर घुसे थे| कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखा बक्सा और दो गैस सिलेंडर, सिलाई मशीन, सोने की चेन, दो अंगूठी, सिलाई मशीन, 15 हजार रूपये आदि सामान गायब कर ले गये|

उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments