Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिया के नीचे पड़ा मिला मजदूर का शव

पुलिया के नीचे पड़ा मिला मजदूर का शव

SRKRASHN1फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर चिनहट के निकट पुलिया पर बैठे 42 वर्षीय श्रीपाल पुत्र भवानी लाल की नीचे गिरने से मौत हो गयी| वह शराब के नशे में भी बताया गया| पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

श्रीपाल निवासी खिरिया उसैत बदायूँ के भांजे हरिश्चन्द्र ने बताया कि श्रीपाल एक भट्टे पर मजदूरी करने का काम करता था| बीते दो दिन पहले श्रीपाल उसके घर आया| बीते शुक्रवार की शाम वह बिना बताये घर से चला गया| जिसके बाद उसकी लाश रायपुर चिनहट के निकट पुलिया के नीचे पड़ी मिली| सूचना पर पुलिस और रिश्तेदार मौके पर आ गये| भांजे हरिश्चन्द्र ने परिजनों को फोन कर सूचना दी| जिसके बाद भाई श्रीकृष्ण और ओमप्रकाश मौके पर आ गये| पुलिस को मौके पर शराब की बोतल, गिलास पड़ा मिला| समोसा भी रखा था| वह शराब आदि था|

दरोगा कौशलेन्द्र और हरिओम ने मौके पर जाकर जाँच की और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments