Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEचेयरमैंन को हत्या की धमकी देने में सिम वितरक सहित तीन हिरासत...

चेयरमैंन को हत्या की धमकी देने में सिम वितरक सहित तीन हिरासत में

vijay guptaaफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) चेयर मैंन विजय गुप्ता को 12 घंटे में हत्या की धमकी देने पर पुलिस ने बीती रात कस्बा के ही सिम वितरक सहित तीन को हिरासत में लिया है| पुलिस ने उनसे पूंछताछ कर रही है |

चेयरमैन विजय गुप्ता को उनके मोबाइल नम्बर पर 7071033974 से किसी अज्ञात व्यक्त ने 25 अगस्त को मैसेज किया कि 12 घंटे के अंदर तुन्हें जान से मार देंगे| जिसके बाद उन्होंने थाने में घटना के सम्बंध में तहरीर दी| पुलिस ने शिकायत के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली| पुलिस ने घटना के सम्बंध में जाँच भी शुरू कर दी थी| बीती रात पुलिस ने मामले के सम्बन्ध में सिम वितरक असलम व उसके साथी अब्बास और मेहराज को हिरासत में लिया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खुद एसपी ने थाने जाकर हिरासत में लिये गये युवको से पूंछतांछ की थी | वही उन्हें छोड़ने के लिये सिफ़ारिशो का दौरान शुरू हो गया है|

शमसाबाद थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूंछतांछ की जा रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments